Pakistan’s
shias are in deep crisis. They are facing target killings in whole Pakistan, their
Zakreen’s killed by terrorists. Their religious places, their majlis, their
jaloos and sufi saint’s dargah are terrorist main target.
On April 20th there
was big gathering(All Pakistan Zakireen O Waizeen Convention) in Multan at Darbar Shah
Shams. On this occasion some famous and
important shia maulana, zakreen, nauhakhwans and many others were present. They
posed questions to Chief Justice of Pakistan why not he taking cognizance of
shia target killings in Pakistan,
why not such organizations are banned who are spreading terrorism in Pakistan.
They also announced to
establish Mukhtar Fore in every city and village of Pakistan
to protect azadari, majlis. Allama Nasir Abbas addressed the gathering.
Must watch and listen
this video to know more about this shia convention of Multan.Pakistan’s shia
needs dua’s from all over the world.
पाकिस्तान
में शिया टारगेट किलिंग के खिलाफ मुख्तार फोर्स का गठन
पाकिस्तान
के शिया इस गंभीर संकट के दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें पूरे पाकिस्तान में टारगेट
किलिंग का शिकार बनाया जा रहा है। शिया जाकरीन, मौलाना, नौहाख्वान पाकिस्तान में
आतंकवादियों का शिकार हो रहे हैं। उनके धार्मिक स्थलों, मजलिसों, जलूसों और
पाकिस्तान में सूफी संतों की दरगाहों को आतंकवादी चुन-चुन कर निशाना बना रहे हैं।
20
अप्रैल, 2012 को मुल्तान में दरबार शाह शम्स में एक बहुत बड़ा सम्मेलन कर इसके
खिलाफ विरोध प्रकट किया गया। इस अवसर पर पाकिस्तान के जाने-माने शिया जाकरीन,
मौलाना, नौहाख्वान और अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे। इस सम्मेलन के जरिए पाकिस्तान
के चीफ जस्टिस के सामने सवाल पेश किया गया कि वह बहुत छोटी-छोटी बातों का जब नोटिस
लेते हैं तो उन्हें शिया टारगेट किलिंग क्यों नहीं दिखाई दे रही है। वे क्यों नहीं
पाकिस्तान के हुक्मरानों को आदेश देते कि पाकिस्तान में शियों की हिफाजत का इंतजाम
किया जाए। क्यों नहीं ऐसे आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाता जो पाकिस्तान
में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
मुल्तान
में हुए इस प्रोग्राम में मुख्तार फोर्स के गठन का ऐलान किया गया। इस संगठन को
पाकिस्तान के हर शहर और गांव में फैलाने का संकल्प लिया गया। यह मुख्तार फोर्स
अजादारी, मजलिस, जुलूसों की हिफाजत करेगी। इस प्रोग्राम को मुख्य रूप से अल्लामा
नासिर अब्बास ने संबोधित किया।
इस
प्रोग्राम की पूरी जानकारी के लिए यहां दिए गए विडियो को सुनें और समझें।
पाकिस्तान के शियों को पूरी दुनिया के शियों की दुआओं की जरूरत है।