Wednesday, April 25, 2007
एक पैग़ाम अहलेबैत वालों के नाम
इमाम हुसैन के चाहने वालों के नाम
बहुत दिनों से तमाम शिया दोस्त इस बात का दबाव बनाए हुए हैं कि एक शिया ब्लॉग हिंदी में शुरू किया जाए। क्योंकि अंग्रेजी और उरदू में तो बहुत सारे ब्लॉग और वेबसाइटें बनीं हुई हैं और लोग माशाल्लाह से कौम की खिदमत भी कर रहे हैं लेकिन हिंदी में इस तरह की कोशिश अभी नहीं की गई है। मैं आप लोगों से सवाल पूछ रहा हूं कि क्या इस तरह की पहल हिंदी में की जानी चाहिए? क्योकि हिंदी सिरफ भारत में ही चलती है या फिर इंडिया के जो लोग बाहर रहते हैं, वो लोग इसे लिखते-पढ़ते हैं। अगर आप लोगों की राय इसके हक में है तो इसकी शुरुआत की जा सकती है। अगर हिंदी ब्लॉग शुरू की जा सकती है। लेकिन अंग्रेजी का यह ब्लॉग इसी तरह चलता रहेगा। आप लोग मुझे ई-मेल के जरिए अपनी बात लिखकर भेज सकते हैं। मेरा ईमेल है- yusuf.kirmani@gmail.com अगर हिंदी में कोई इस ब्लॉग के लिए या आगे शुरू होने वाले हिंदी ब्लॉग के लिए लिखना चाहे तो उसके लिए मैं एक लिंक दे रहा हूं जिसे डाउनलोड करके आप हिंदी में लिख सकते हैं। फिर भी कोई दिक्कत हो तो ईमेल करके पूछ सकते हैं।
---------हिंदी के लिए डाउनलोड लिंक----------------
http://www.zshare.net/download/hindi-toolkit-zip.html
अंग्रेजी में इस मौजूदा ब्लॉग के बारे में भी राय भेज सकते हैं। शुक्रिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
उम्मीह है कि आप जल्द ही हिन्दी में ब्लॉग शुरू करेंगे।
HindiBlogs.com
Post a Comment